कम से कम किसी भी शुभ अवसर पे एक पेड़ जरूर लगाए और पर्यावरण बचाएं।

आजकल लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत पड रही है। सही भी है क्योंकि हम जो प्रकृति के साथ खिलवाड़ करके खुश हो रहे हैं पेड पौधों को काट कर बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी कर रहे हैं। और अपने अपने घरों में स्वयं को गर्मी से बचाने के लिए एयर कंडीशन लगवा रहे हैं। कब तक एयर कंडीशनर का सहारे पर जीएंगे, आखिर तो प्राकृतिक संसाधनों की जरूरत पड़ेगी ही पड़ेगी।

Manoj Kumar Singh

प्रकृति को मजबूत करने के लिए आज हमारे देश हिन्दुस्तान में हजारों करोड़ पेड़ों की ज़रूरत है। प्राकृतिक संसाधनों को संजोए रखने पर ही हम इस भीषण गर्मी के प्रचंड से बचेंगे ।

मित्रों, अभी तो यह गर्मी की शुरुआत हैं। 45°-46° से 50°-55° डिग्री होने में देर नहीं लगेगी। अभी से इस वैश्विक आपदा के संकेतों को समझकर हमें करोडों की संख्या में पेड पौधे लगाने होंगे। एक पौधे को पूर्णतया बड़ा होने में लगभग 5 से 7 साल लग जाएंगे।

अब बारिश आने वाली हैं इसलिए अपना राष्ट्र धर्म समझ कर कम से कम दो पेड़ ज़रूर लगाएं ।

निवेदन है कि सब कुछ सरकार पर मत छोडिये, कुछ खुद के लिए भी भविष्य को ध्यान में रखते हुए सामाजिक जवाबदेही तय करते हुए कार्य करें ।

निवेदक – एक आम भारतीय

World Environment Day is celebrated annually on 5 June and is the United Nations principal vehicle for encouraging awareness and action for the protection of the environment First held in 1974 it has been a platform for raising awareness on environmental issue such as marine pollution human overpopulation global warming sustainable consumption and wildlife crime World Environment Day is a global platform for public outreach with participation from over 143 countries annually Each year the program has provided a theme and forum for businesses non government organizations communities governments and celebrities to advocate environmental causes.

🙏

कम से कम किसी भी शुभ अवसर पे एक पेड़ जरूर लगाए और पर्यावरण बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *