मैं मनोज कुमार सिंह, नौतन प्रखंड के समस्त पर्यावरण प्रेमी को सूचित कर रहा हु की: कल दिनांक 1 जून 2024 ठिक सुबह 5 बजे सम्राट अशोक स्तंभ कुरमौटा नीतीश मौर्य के दरवाजे से ” पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” अभियान के तहत अपने क्षेत्र के युवा साथियों के साथ कुछ गांव में पैदल मार्च कर और लोगो को पौधा देकर पेड़ों का महत्व और सबको पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास करने जा रहें है। अगर आप इस मुहिम में भाग लेना चाहते हैं तो आप सभी का स्वागत है और कल सुबह 5 बजे कुरमौटा नीतिश मौर्य के दरवाजे पर पहुंचे।🌳🌳
~ निवेदक🙏
ई०मनोज कुमार सिंह, नौतन प्रखंड, सिवान बिहार।