5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन सिवान जिला के नौतन प्रखण्ड निवासी ई० मनोज कुमार सिंह ने अपने मां तथा ताली गांव के लोगो के साथ मिलकर दुर्गा मन्दिर स्थान के पास एक पीपल का पौधा लगाए।
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत मनोज कुमार सिंह ने कहा “हर हाथ को पेड़ लगाना होगा हर घर को पेड़ लगाना ही होगा पेड़ो के अलावा जीवन का कोई विकल्प नहीं है,जो लोग आज मंगल ग्रह पर जीवन बसाने की कल्पना कर रहे है ,उनको पहले इस धरती को रहने लायक़ ज़िंदा भी रखना होगा।”
पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान संयोजक
ई० मनोज कुमार सिंह नौतन सिवान बिहार