
गोपालगंज जिले के हथुआ ब्लॉक में स्थित ग्राम एकडंगा में आज दोपहर के समय श्री रमेश मांझी का एक कमरा का घर प्राकृतिक की मार न सह सका और तुरंत खंडहर में तब्दील हो गया।इस हादसे में लगभग 4 लोग जख्मी हुए जिनको तत्काल प्राथमिक उपचार कराया गया।आज श्री मांझी के यहां सबसे बड़ी बात उनकी बिटिया की शादी थी और वही एक घर का मकान था जिसमें परिवार की पूरी आबरू ढकी हुई थी।इस प्राकृतिक कहर की सूचना Sampurna Seva Foundation को पता चला।
वहां तुरंत मैं पहुंचकर उस भयानक मंजर को देखा तो मेरी रूह कांप गई। मैंने तुरंत स्थिति को बहुत ही गंभीरता से लिया और गांव वालो से आग्रह किया कि बारात आज ही आना चाहिए ताकि बिटिया की शादी न टले।इसी क्रम में हमारी संस्था जो अभी अपने पैरों पर खड़े होकर मानवीय सहायता देने के लिए सिख रही है,के माध्यम से एक मानवीय राशि जिसमें कुछ आर्थिक सहयोग और 4 साड़ी देकर मदद की गई।दिल तो कह रहा था कि पूरा मकान फिर से बनवा दे, पर रमेश काका माफ कीजिएगा शायद ईश्वर ने अभी उतना सामर्थ्य और ताकत नहीं दी है फिर भी अफसोस जरूर रहेगा।