आज धरती का तापमान 52 डिग्री तक जा रहा है।धरती के किसी भी जीव-जंतुओं में इससे अधिक तापमान सहन करने की क्षमता नहीं है, कृपया इस वर्षा ऋतु में आप सब भी अपने स्तर से वृक्षारोपङ अवश्य करें और उनकी रक्षा करें।”वृक्षारोपण का पर्यावरण संरक्षण, वायु शुद्धिकरण, जैव विविधता संवर्धन, और जलवायु परिवर्तन नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान होता है। हरियाली बढ़ती है।”पर्यावरण के लिए अपना योगदान दें।पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।लोग धूप से बचनेे के लिए उन वृक्षों की छांवों में बैठे हुए दिखते हैं, ये सब चीजें देखना अत्यधिक सुखद अनुभव देता है, काफी खुशियाँ मिलती हैं।
साथ ही पेड़ लगाओ जीवन बचाओ नौतन प्रखण्ड(सिवान) के पूरी टीम का बेहद शुक्रिया कि आप सभी साथी ऐसे कार्यों में अपना पूरा सहयोग बनाए रखते हैं।पर्यावरण संरक्षण अभियान नौतन प्रखण्ड#आओ_वृक्ष_लगाएं 🌳🌱🪴#पेड़लगाओजीवनबचाओ #पर्यावरण_संरक्षण_अभियान